China to host 2018 race walking team world championships

World Walking Championshipमोंटे कार्लो: चीन के ताइकांग में 2018 आईएएएफ वर्ल्ड रेस वॉकिंग टीम चैम्पियनशिप का आयोजन होगा। अंतर्राष्ट्रीय एथलेटिक्स महासंघ (आईएएएफ) परिषद की 207वीं बैठक में इसका फैसला लिया गया।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ केअनुसार, चीन के पूर्व में स्थित जिआंग्सु प्रांत में स्थित यह शहर इस टूर्नामेंट के आयोजन का एकमात्र दावेदार था।

आईएएएफ परिषद की दो दिवसीय 207वीं बैठक की अध्यक्षता सेबेस्टिनय कोए ने की।

आईएएएफ परिषद की बैठक का समापन यहां गुरुवार को हुआ।

इस टूर्नामेंट के आयोजन के लिए दावेदारी प्रक्रिया को दो सितम्बस से शुरू किया गया था। आईएएएफ को छह शहरों से इसकी मेजबानी का प्रस्ताव मिला, लेकिन केवल ताइकांग ही 15 नवम्बर की तय समय सीमा तक आधिकारिक रूप से दावेदारी पेश कर पाया।

ताइकांग ने इससे पहले 2014 में इसी टूर्नामेंट का आयोजन किया था। कोए ने कहा, "चीनी एथलेटिक्स महासंघ इस टूर्नामेंट की मेजबानी पाकर काफी खुश है।"

ताइकांग द्वारा दावेदारी हासिल करने के बाद डु झाओकाइ ने कहा कि निश्चित तौर पर 2018 आईएएएफ वर्ल्ड रेस वॉकिंग टीम चैम्पियनशिप का आयोजन उनके लिए गर्व की बात है।