Ashwin spins out the Proteas, becomes fastest Indian off-spinner to reach 150 wickets

धोनी की कप्तानी में लगातार हार झेल रही भारतिय टीम जब मोहाली में विराट की कप्तानी में मैदान पर उतरी तो उम्मीद थी कि फैसलों के साथ नतीजे भी बदलेंगे। विराट ने फार्म में चल रहे रोहित को बाहर कर शिखर को मौका दिया । धवन ने दोनो पारियों में खाता ना खोलकर विराट के फैसले को गलत साबित कर दिया|

बल्लेबाजो के खराब प्रदर्शन के बाद अब उम्मीद की निगाहें गेंदबाजो पर जा टिकि । गेंदबाजो ने अपने रोल को बखुबी निभाया और अफ्रिकि टीम को 184 पर ढेर कर दिया ,जिसमे सबसे बड़ा योगदान अश्विन का रहा ।अश्विन ने अकेले पाँच बल्लेबाजों को आउट किया । इसके साथ ही अश्विन दुनिया के पहले ऑफ स्पिनर बन गये जिसने सबसे कम मैचों में 150 विकेट लिये हो|

यहि नहीं अभी तक खेले गये २९ मैचो में १५ बार पॉच या उससे अधिक विकेट ले चुके है । फिलहाल वो विश्व रैंकिंग में 760 अंको के साथ 8वें स्थान पर हैं और टॉप टेन में इकलौते भारतिय भी है इसके बाद इशांत 19वें नंबर पर आते हैं । हरभजन सिंह के बाद भारत ने सबसे अधिक भरोषा अश्विन पर किया है और टेस्ट मैचों मे वो इस भरोषे पर खरे भी उतरे है परन्तु सीमित ओवरों के क्रिकेट मैच में अश्विन को और मेहनत करने की आवश्यक्ता है।